An Indian marriage that you have never seen Before. Check here:-
एक ऐसी शादी जो मुक्त है हर पर्यावरण प्रदूषण से, ऐसी शादी जिसमें 'रुपया' लड़के-लड़कियों पर हवा में उड़ाने के लिए नहीं बल्कि गरीबों की मदद करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जी हाँ, ऐसी शादियां भी होती हैं जिसमें नहीं चलाता कोई गोलियां, जिसमें नहीं करता कोई दुनियावी नशा और ना ही कोई करता है दिखावा।
नीचे दी गयी वीडियो में आप भी देखेंगे कि किस तरह भारतीय लोग अपनी सभ्यता को पूर्णतः बरकरार रखते हुए 'एक प्रदूषण मुक्त विवाह' को अंजाम दे रहे हैं:-
वीडियो देखने के बाद हर लव्ज़ उन गणमान्य व्यक्तियों का मोहताज़ हो जाता है जिन्होंने इस तरीके शादी करके यह सिद्ध कर दिया कि शादियाँ बिना किसी Dj sound व बारूदी गोलियों के भी हो सकती हैं। इन शादियों में लोग रुपया अंडा-मीट व दारू की बोतलें खरीदने के लिए नहीं बल्कि भूखे व लाचार व्यक्तियों की मदद करने के लिए करते हैं।
लेकिन दुर्भाग्यवश, अधिकतर न्यूज़ चैनल्स इन चीजों को बढ़ावा न देकर समाज की उन कुरीतियों की आग में घी डालते हैं जिससे कि उन्हें स्वयं ज़्यादा से ज़्यादा TRP प्राप्त होती हो। तब उन लेखकारों की कलमें टूट जाती हैं जहां उन्हें चाट-मसाले वाली खबरें नहीं बल्कि सच्ची बातें लिखनी व बोलनी पड़ती है।
इसलिए हम तो केवल उम्मीद व मालिक से दुआ कर सकते हैं कि काश एक दिन ऐसा भी आए कि जब हर कोई शादियाँ पाखण्डवाद के लिए नहीं बल्कि आपसी प्यार और स्नेह को बढ़ाने लिए करवाए। लेकिन ऐसा होना तभी सम्भव है जब बाबा राम रहीम जैसे सच्चे धर्मगुरु जेल के अंदर नहीं बल्कि जेल से बाहर निकल आएं।
DISCLAIMER: हमारा मकसद किसी धर्म, व्यक्ति या समूह की भावनाओं को ठेंस पहुंचाना नहीं बल्कि समाज को सच्चाई के असली पहलू को दिखाना है।
Video Source: ਰੱਬ ਦੇ ਸੱਚੇ ਆਸ਼ਿਕ 'insan'
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें