डर कर नहीं डट कर देंगे अपने साथियों का साथ, बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे | डेरा प्रेमी बोले :-

शेरों को दहाड़ने के लिए किया मजबूर ।

जब तक कातिल नहीं मिलते तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

शेर-ए-हिन्द यानि हिंदुस्तानी शेर । कहने को तो आज हर कोई अपने आप में शेर कहलाता है लेकिन अन्दर से सारे गीदड़ हैं । ये बात जब किसी को कही जाती है तो उसे सुनकर बड़ा गुस्सा आता है, कई लोगों का तो मारने का मन भी करता है । लेकिन सच्चाई तो कड़वी ही होती है । पंजाब में अहमदगढ़, जिला खन्ना में हुए दर्दनाक हादसे ने ये सिद्ध कर दिखाया कि भारत के कुछ लोगों के लिए उनके अहंकार से ऊपर कुछ नहीं होता । हम ये नहीं कहते कि सभी लोग ऐसे होते हैं लेकिन कुछ एक लोग तो ऐसे होते हैं जो पूरे देश का नाम डूबा देते हैं । एक तरफ बाबा राम रहीम जैसे शेर-ए-हिन्द, देश-भक्ति की फिल्में बनाकर भारत का सर गर्व से ऊँचा करते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग खुद के ही देश में खुद के साथियों को मारने में लगे हुए हैं ।

गुरु जी ने अपनी पहली फिल्म MSG THE MESSENGER में भी पूछा था कि क्या देश की सफाई करना पाप है ? वो वैश्या, जो रोज़ अपना जिस्म कोठे पर बेचती है, उसे आज़ाद करवाना, क्या कोई जुर्म है ? तीसरा लिंग यानि हिजड़ा समाज, जिन्हें कि लोग ना जाने कितने गन्दे नामों से पुकारा करते थे, क्या उनको सभ्य समाज में अस्तित्व दिलाना जुर्म है ? शराब-बीड़ी-जर्दा-ड्रग-पाउडर या अन्य नशे जिसे लेकर इंसान इन्सान नहीं जानवर बना बैठा था, अगर वो छुड़वा दिए तो क्या वो गलत किया ? लगता है गलत ही क्या होगा, लेकिन सिर्फ उनके साथ जो ये चीज़े बेचा करते थे, क्योंकि उनका धंधा जो बन्द हो गया ।

दिल्ली में हाईवे रोड हुआ जाम

लेकिन अब लगता है कि डेरा प्रेमी भाई-बहनों की सहनशक्ति जवाब दे चुकी है । डेरा प्रेमी सतपाल और रमेश इन्सां की शनिवार को हुई हत्या ने डेरा प्रेमियों को अंदर से हिलाकर रख दिया है । इसलिए अब उन्होंने भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के पूरे पुलिस डिपार्टमेंट को हिला कर रखा है । पता चला है कि वो तब तक अपने साथियों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगें जब तक पुलिस उनके कातिलों को गिरफ्तार नहीं कर लेती । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DIG सुरेंद्र कालिया ने कहा कि उनकी डेरा प्रेमियों की कमेटी के साथ बात चल रही है और आशा है कि जल्द मामला सुलझ जाएगा । लेकिन आसार तो कुछ और ही इशारा कर रहे हैं , लोग लगातार रास्ते जाम करने पर लगे हुए हैं । पहले पंजाब फिर हरियाणा और अब दिल्ली में भी रोड जाम होने शुरू हो चुके हैं ।

ਸੱਚੇ ਸੋਦੇ ਦੀ ਸੋਚ ਤੇ, ਪਹਿਰਾਂ ਦਿਆਂਗੇ ਠੋਕ ਕੇ

डेरा प्रेमियों की रोष और जोशपूर्ण रैलियों को देखकर ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ये मामला दबाया नहीं जा सकता इसलिए पंजाब पुलिस के इंटैलीजैंस विंग द्वारा राज्यभर में भयानक माहौल होने संबंधी पुलिस के उच्चाधिकारियों को अलर्ट जारी किया जा चुका है और साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि विभिन्न हिस्सों, खासकर केंद्रीय मालवा के जिलों से डेरा प्रेमियों को अहमदगढ़ पहुंचने के लिए कहा गया है, जिससे डेरा प्रेमियों के विरोध के बड़ा रूप धारण करने की संभावना बन रही है।

पंजाब पुलिस का बताना है कि वो अपनी पूरी कोशिश के साथ बारीक से बारीक सुराग भी ढूढने में लगे हुए हैं किन्तु फ़िलहाल cctv कैमरे की मात्र एक फुटेज के इलावा उनके पास कुछ और नहीं । cctv कैमरे में हमलावरों के बाइक का नंबर भी साफ़ नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए ये केस पंजाब पुलिस के लिए दिन प्रतिदिन कठिन होता जा रहा है ।

पंजाब बोला : या तो हमें न्याय दो या हमें कातिल दो

कमेटी नेता महिन्द्रपाल बिट्टू कोटकपूरा, गुरजीत सिंह मोगा, हरचरण सिंह मुक्तसर, सिकंदर सिंह लुधियाना, विजय कुमार नाभा, हरिन्द्र सिंह संगरूर, राम कर्ण भवानीगढ़, सरवन कुमार अहमदगढ़, परमजीत सिंह मानसा, डा. मेजर सिंह मानसा, अवतार सिंह ख्याला, युगेश नाभा, जगदीश मूनक, गुरदेव सिंह आदि ने बताया कि सभी डेरा प्रेमियों में इस घटना पर भारी रोष पाया जा रहा है। इसी कारण कमेटी सदस्यों ने सख्त स्टैंड लिया है। उन्होंने कहा कि कल से रोष प्रदर्शन पंजाब भर में भी हो सकते हैं। पंजाब के करीब सभी जिलों से संगत का आना निरंतर जारी है।

देखिये घटनास्थल की वीडियो :-

घटना स्थल की असली CCTV कैमरा फुटेज:-


सतिन्द्र सिंह :- एस.एस.पी ने कहा हमारी पूरी कोशिश रहेगी :-


टिप्पणियाँ

Popular Posts

पढ़ाई से पहले प्रार्थना

सुबह-शाम सुमिरन से पहले प्रार्थना

संत बाबा राम रहीम की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ओर सच्चाई का हुआ पर्दा फास | लोगों को देखने के लिए मिला सच्चाई का अनूठा रूप :-

खाना बनाते टाइम प्रार्थना (हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में)

Prayer In Morning By Dr. MSG