Let's learn humanity - An Alphabet Book is launched for children by Dr. MSG & Celebrated the Holi fest

देखिये होली के रंग, बाबा राम रहीम के संग | सतगुरु का प्यार पाकर हर रूह झूम उठी |

रविवार के दिन पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा,सिरसा में सत्संग फ़रमाया व नए जीव, जिन्होंने पहले डेरा सच्चा सौदा से गुरुमंत्र नहीं ले रखा था उन्हें गुरुमंत्र देकर भक्ति करने का तरीका बताया । सत्संग के दौरान गुरु जी ने कई नई चीज़े लॉन्च की व वहाँ उपस्थित साध-संगत के साथ होली का त्यौहार भी मनाया । इस दिन गुरु जी ने छोटे बच्चे जोकि शिक्षा के शुरुवाती चरण में होते हैं उनके लिए एक अल्फाबेट बुक लॉन्च करी जिसमे A से Z तक सभी अल्फाबेट लिखे होंगे ।

इस बुक में खास क्या होगा?


ऊपर वीडियो में देखें : डेरा सच्चा सौदा की होली व बुक लॉन्चिंग

वैसे देखा जाए तो बाबा जी द्वारा किया गया हर काम खास और अनोखा होता है । इसी प्रकार अपनी खासियत को बरकरार रखते हुए बाबा जी ने A-Z English Alphabet Book लॉन्च की है जिसका नाम Let's learn humanity रखा गया है, जिसका अर्थ है चलो मानवता सीखें । बुक का नाम सुनकर पता चल रहा है कि इस बुक में बच्चों को दुनियादारी की शिक्षा के साथ-साथ सच्चा इंसान बनने की शिक्षा भी दी जाएगी । ये किताब बाजार में उपलब्ध अन्य किताबों की तरह A-for-Apple, B-for-Ball, C-for-Cat व D-for-Dog नहीं सिखाएगी बल्कि A-for-Almighty, B-for-Blessings, C-for-Creator व D-for-Dera Sacha Sauda इत्यादि जैसी चीज़े सिखाएगी |

गुरु जी की ऑफिसियल वैबसाइट हुई लॉन्च :-

आप सभी को बताना चाहेंगे कि गुरु जी ने 13 मार्च, 2017 को सुबह 12:37 मिनट पर ट्वीटर के माध्यम से अपनी वैबसाइट SaintDrMSGInsan.Me ऑफिशियली लॉन्च की। जैसा कि सत्संग के दौरान बताया गया कि ये वैबसाइट गुरु जी की पर्सनल वैबसाइट होगी जिसमे गुरु जी के जन्म से लेकर गुरुगद्दी पर आने तक हर बारे में हर जानकारी होगी ।

पर हमें लगता है कि वैबसाइट की सबसे रोचक बात साध-संगत के लिए यह होगी कि उन्हें इस वैबसाइट पर गुरु जी के रोज़ नए-नए हॉट लुक अंदाज़ की तस्वीरें देखने को मिलेंगी । क्योंकि दुनिया की नज़रों में गुरु जी अब ना केवल एक गुरु हैं बल्कि एक सुप्रसिद्ध ऐक्टर, डायरेक्टर, राइटर, म्यूजिशियन, सिंगर, साइंटिस्ट, किसान, सोशल रिफॉर्मर और नाजाने क्या क्या हैं, इसलिए हर जगह वह चर्चा का विषय बन चुके हैं । देखिये गुरु जी का हॉट लुक अंदाज़ :-

गुरु जी की ज़िंदगी के बारे में और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें :- About Dr. MSG Insan - Sher-E-Hind

टिप्पणियाँ

Popular Posts

पढ़ाई से पहले प्रार्थना

सुबह-शाम सुमिरन से पहले प्रार्थना

संत बाबा राम रहीम की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ओर सच्चाई का हुआ पर्दा फास | लोगों को देखने के लिए मिला सच्चाई का अनूठा रूप :-

खाना बनाते टाइम प्रार्थना (हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में)

Prayer In Morning By Dr. MSG