पहले मोदी अब बाबा की फिल्म चौथी । बाबा ने तो पूरा सिस्टम हिला डाला रे ! , देखें कैसे:-

10 फरवरी, 2017 को हिलेगा नापाक का पूरा सिस्टम | हिन्द का नापाक को जवाब है तैयार

असली सिस्टम तो अभी हिलना बाकि है:-

तूफानमेल बाबा गुरमीत राम रहीम ने इस बार बॉलीवुड का ऐसा सिस्टम हिला दिया है जिसको दोबारा सिस्टम में लाने के लिए सालों लग जाएँगे | हालाँकि बाबा का कहना है कि सिस्टम हिलाने से उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है जिससे किसी पर आँच आए या मुसीबत हो पर बाबा को कौन बताए कि ऐसा सिस्टम तो मोदी जी द्वारा नोटबंदी करने पर भी नहीं हिला था जितना कि अब हिल गया है |

बाबा के इस अनोखे अंदाज़ को देखकर बड़े बड़े फ़िल्मी सितारों और मिडिया कर्मियों की आँखें फटी की फटी रह गयी हैं | आजतक सिर्फ लोगों के दिमाग में बाबा नाम का मतलब पीर फ़कीर था जोकि हमेशा एक धोती और कुर्ते में रहता था पर यहाँ तो कुछ अलग ही नजारे हैं | बाबा के इस हॉट और कातिलाना रूप-अंदाज़ ने देश-विदेश में हर तरफ हल्बली मचा रखी है, जब कोई बाबा राम रहीम की बात करता है और उन्हें देखता है तो उसका सिस्टम भी हिला रह जाता है |

फ़िल्मी दुनिया में आने से पहले बाबा के चर्चे सिर्फ उनके अनुयायी ही करते थे पर जब से बाबा ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है तब से फ़िल्मी दुनिया का सिस्टम भी हिला सा रखा है | सिस्टम हिलने का पहला सबूत तो बाबा राम रहीम की पहली फिल्म एम.एस.जी दी मैसंजर से लिया जा सकता है जिसने सैंसर बोर्ड के सिस्टम को हिला दिया था | सैंसर बोर्ड का सिस्टम हिलते देख आम जनता का सिस्टम भी हिल सा गया ये जानने के लिए कि आखिर बाबा ने ऐसा भी फिल्म में क्या डाल दिया जिसने सभी को हिला कर ही रख डाला |

बाबा के कारनामों को लिखकर या बताकर बयां नहीं किया जा सकता, लेकिन दिखाकर बयां किया जा सकता है, तो आइये आप भी देखिये रूहानियत-ए-बादशाह बाबा राम रहीम की चौथी फिल्म हिन्द का नापाक को जवाब - लायन हार्ट 2 के गाने सिस्टम हिल गया की एक झलक :-


ओ तेरी ! उफ़ ये बाबा है?

बाबा के डोलों के साइज़ और ऊपर से गोर मुखड़े पर काला-चश्मा देख हर कोई ओ तेरी ! उफ़ ये बाबा है? सवाल पूछने पर मजबूर हो गया है जिसका जवाब संत बाबा राम रहीम ने बखूबी अपने सत्संगो में दिया है | उन्होंने कई बार बताया कि भगवान का कपड़ों से कोई लेना देना नहीं, अगर भगवान का लेना-देना है तो इन्सान की नियत और उसके कर्मों से ! जैसा इन्सान आज पेड़ लगाएगा वैसा ही फल वो कल प्राप्त करेगा |

बाबा की तिरछी नज़रों पर हुई दुनिया कायल :-

पर दुनिया वाले तब हैरान रह गए जब उन्होंने बाबा को फिल्म के ट्रेलर में रोमैंटिक सीन करते हुए देखा । बाबा को रोमैंटिक सीन में देखते ही जैसे लोगों में आग सी लग गयी हो । गुरु जी ने 25 जनवरी की रात भण्डारे में फ़रमाया कि रोमैंटिक सीन फिल्म की कहानी के लिए ज़रूरी था, हालाकिं रोमैंटिक सीन करना हमारे लिए बहुत मुश्किल था क्योंकि वो लड़की जो फिल्म में हमारे साथ डांस कर रही है व अभिनेत्री का रोल निभा रही है, उसे तो हम बेटी मानते हैं और दूसरी बात हम एक संत हैं और सिवाए हमारे प्यारे सतगुर शाह सतनाम जी के हमें सपने में भी किसी से प्यार नहीं हो सकता ।

अब हमने जफी कस ली है😬 :-

असलियत में नापाक का सिस्टम तो 10 फरवरी,2017 को हिलेगा जब हिन्द का नापाक को जवाब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी । एकता का संदेश देता फिल्म का गाना ना धर्म से! ना जात से! जंग है हमरी आतंकवाद से ने भारत देशवासियों के दिल और दिमाग पर देशभक्ति की छाप छोड़ दी है । अभी तक दुश्मन देश ने केवल भारत की जफी यानि प्यार देखा था लेकिन अब भारत ने जफी कस ली है अर्थात अब भारत दिखाएगा कि जब हम अपनी वाली पर आएँ तो क्या नहीं कर सकते । सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने सिद्ध कर दिखाया कि जब शेर दहाड़ते हैं तो काँपते हुए गीदड़ गिरते हैं, हम तो वो हैं जो शेरों के मुँह में हाथ डालके उनके दाँत गिनते हैं ।

ना जाने कितनी बार नापाकों की वजह से हमारे भारत जैसे देश में धर्म के नाम पर लड़ाईयां हुई लेकिन अब ये हथियार भी उनसे छीनता नज़र आ रहा है । फिल्म का ट्रेलर और गानें देखने के बाद ये तो तय है कि फिल्म से और किसी का सिस्टम हिले न हिले पर नापाकों का तो पूरा जुगाड़ हिलने वाला है ।

टिप्पणियाँ

  1. इस "हिन्द का नापाक को जबाब" महान फिल्म से दुनियाँ का कल्याण होगा जी । और इस फिल्म के माध्यम से पुज्य पिताजी दुनियाँ को यही संदेश दे रहे है कि अपने समाज को हरेक तरह से स्वच्छ , स्वस्थ और संस्कारीक रखो । बेटी को बेटोँँ जैसे बराबरी का हक दो ताकी उन्हेभी मौका मिले दुनियाँ मे कुछ कर दिखाने को । इसलिए फिल्म मे पिताजी यह बात पर भी जोरसोर से बेटीयोँँ के बारे मे संदेश दे रहे है कि बेटीयोँँ को अवला नही सवला बनाओ ।
    इस फिल्म ने दुनियाँ के सभी फिल्म इतिहास को रेकर्ड तोड डालेँँगे जी । यही शुभकामना है जी । फिल्म दुनियाँ के कोने कोने मे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक देखने को पहुँचे जी ।

    जवाब देंहटाएं
  2. जी श्रीमान, हम भी यही उम्मीद करते हैं कि संत डॉक्टर बाबा राम रहीम को देखकर अन्य लोग जो सोए हुए हैं वो जाग जाएं व बाबा जी से प्रेरित होकर मानवता भलाई के कार्यों में पूंर्णता योगदान दें ।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

पढ़ाई से पहले प्रार्थना

सुबह-शाम सुमिरन से पहले प्रार्थना

संत बाबा राम रहीम की फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक ओर सच्चाई का हुआ पर्दा फास | लोगों को देखने के लिए मिला सच्चाई का अनूठा रूप :-

खाना बनाते टाइम प्रार्थना (हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में)

Prayer In Morning By Dr. MSG